सवाई माधोपुर की हूँ इसलिए यहाँ की जनता की भावना को समझती हूँ – आशा मीणा
सवाई माधोपुर 10 नवम्बर। सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी आशा मीना ने आज विधानसभा के खवा, खांडोज, जमुल खेड़ा, छारोदा व शहर मिर्जा मोहल्ला, ठींगला, जटवाड़ा खुर्द सहित कई गांवों व शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की जनता के द्वारा हो रहे स्वागत से अभिभूत आशा ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांव के पंच पटेलों से अपना पूर्ण समर्थन देकर विजय देने का आशीर्वाद मांगा। ग्रामीण क्षेत्र में विशेष कर माता बहनों मैं आशा मीणा विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
आशा मीणा ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि मैं सवाई माधोपुर की हूँ इसलिए यहाँ की जनता की भावनाओं को समझती हूँ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।