I.N.D.I.A का मकसद सनातन धर्म को मिटाना एवं देश भर में धार्मिक विद्वेष फैलाना-विपुल त्रिपाठी


सनातन धर्म को निशाना बनाना या देश मे विद्वेष फैलाना बंद ना करने पर इंडियन सवर्ण समाज पार्टी एवं केसरिया जागृति मंच करेगा आंदोलन

प्रयागराज।तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री एवं DMK के नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को समाप्त करने वाले अमर्यादित बयान को इंडियन सवर्ण समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रीय सह-प्रभारी तथा केसरिया जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष(युवा मोर्चा)विपुल त्रिपाठी ने कहा कि यह सिर्फ स्टालिन का ही नही बल्कि भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन(I.N.D.I.A) का मकसद है कि देश मे विद्वेष फैले और सनातन धर्म को समाप्त हो,इसी प्रकार सपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा विधान परिषद सदस्य के एक नही अनेक बार हिंदू धर्म को अपमानित करने तथा ब्राह्मण समुदाय निशाना बनाने वाले बयान आये।विपुल ने कहा कि इसी प्रकार विगत पूर्व मे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा उनके बेटे के भी सनातन धर्म को अपमानित करने के बयान आये,इसी कडी़ मे आम आदमी पार्टी के दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र गौतम ने हिंदू देवी देवताओ को ना मानने की शपथ दिलायी,इसी तरह TMC की सासंद महुआ मोईत्रा ने भी माँ काली को मीट खाने वाली तथा शराब स्वीकार्य करने वाली देवी बताया, सनातन धर्म के खिलाफ बयान देने मे कांग्रेस के नेता अव्वल है जिनकी कडी़ लंबी है जिसमे असम प्रदेश अध्यक्ष,मध्य प्रदेश के विधायक शामिल है।विपुल त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन(I.N.D.I.A) खासकर कांग्रेस,सपा के नेताओ ने देश मे विद्वेष फैलाना तथा धार्मिक निशाना बनाना जातीय वैवादिक बयान देना बंद नही किया तो हम एक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।।

यह भी पढ़ें :  मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश ने दी गर्मी से राहत, गांव कस्बो में जलभराव हुआ शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now