चुनाव लडुंगा, नहीं रूकुंगा, शाहपुरा की सेवा करता रहुंगा- मेघवाल


चुनाव लडुंगा, नहीं रूकुंगा, शाहपुरा की सेवा करता रहुंगा- मेघवाल
विधायक मेघवाल की मौजूदगी में रीजनल कॉलेज ऑफ फार्मेसी के विद्यर्थियो का विदाई

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ रीजनल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, जयपुर के डी. फार्मा. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियो का विदाई समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि कैलाश चन्द मेघवाल पूर्व अध्यक्ष राजस्थान विधानसभा, वी एन प्रधान वाईस चांसलर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर, दीपशिखा कला संस्थान के चेयरमैन प्रेम सुराणा तथा डायरेक्टर डॉ इंदु शर्मा, डॉ रीता बिष्ट बी एड प्रिंसिपल, ने विधार्थियो को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा प्रिंसिपल डॉ ताराचंद ने सभी विद्यार्थियो के प्लेसमेंट करवाने का आश्वासन दिया।
मेघवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 लड़ूँगा। नहीं रुकूँगा। ऐसे ही सेवा करता रहूँगा। मेरे विधान सभा क्षेत्र शाहपुरा को सीएम गहलोत ने जिला बनाया है उसकी पेरवी बहुत अच्छे से करूँगा। चाहे पार्टी टिकट देवे या नहीं देवे। कोई भी उम्मीदवार मुझसे ज्यादा अगर इस जिले का विकास करवा सकता है। उसके पास कोई विजन हो मुझसे ज्यादा इस जिले का कोई विकास नहीं करवा सकता है।
सभी विद्यार्थी अपनी पढ़ाई व कोर्स से अतिसंतुष्ट नजर आये। जिसमे विद्यार्थियो ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जैसे कला, कविता, रंगोली, सोलो व ग्रुप डांस प्रस्तुत किये। कॉलेज टॉपर विधार्थियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
मेघवाल ने बच्चो को मेडिकल फार्मेसी से आगे बढ़कर ड्रग कंट्रोलर तक पहुँचने का आशीर्वाद दिया। विद्यार्थियों ने उनको अपना आइकॉन मानते हुए कहा आप 90 वर्ष के होकर भी आप युवा नेता हो। विद्यार्थी मेघवाल से बहुत प्रभावित हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now