आईएएस शर्मा ने शाहपुरा में मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
शाहपुरा|जिला कलक्टर कार्यालय शाहपुरा के सभागार में शुक्रवार को अतिरिक्त रोल पर्यवेक्षक महेश चन्द्र शर्मा, IAS शासन सचिव देवस्थान विभाग, राजस्थान जयपुर ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के अन्तर्गत मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पर्यवेक्षण एवं तैयारी हेतु एक आवश्यक मीटींग ली।
जिला कलक्टर शाहपुरा टीकम चन्द बोहरा, एडीएम शाहपुरा चन्दन दुबे, उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा पुनीत कुमार गेलड़ा, उपखण्ड अधिकारी जहाजपुर एवं तहसीलदार मांडलगढ़ ने भाग लिया । जिला कलक्टर टीकम बोहरा ने बताया कि मीटींग के अन्तर्गत पर्यवेक्षक ने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। मीटींग के तुरन्त पश्चात् पर्यवेक्षक महोदय ने राउमावि शाहपुरा और कोठियां के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं संबंधित बीएलओ से मतदाता सूची के संदर्भ में नाम जोडनें, हटाने एवं संशोधन के संबंध में जानकारी ली। साथ ही बीएलओ एप एवं हाउस टू हाउस सर्वे की जाँच भी की। बीएलओं को दिनांक 09.09.2023 को होने वाली ग्राम सभा / वार्ड सभा के साथ 10.09.2023 को विशेष अभियान के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इससे पूर्व मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आयोजित स्वीप कार्यक्रम 2023 के अन्तर्गत करवाई जा रही मेहन्दी प्रतियोगिता का स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल, शाहपुरा में अवलोकन किया।