आईसीएआई भीलवाड़ा शाखा के सभी पूर्व पदाधिकारी हमारी एक अनमोल धरोहर है: शाखा अध्यक्ष सीए सोनेश काबरा
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की भीलवाड़ा शाखा पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति ने सभी पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सचिवों का सम्मान पटेल स्थित नगर आईसीएआई भवन पर किया गया। शाखा अध्यक्ष सीए सोनेश काबरा ने बताया कि सभी पूर्व पदाधिकारी हमारी एक अनमोल धरोहर है जो हमें विरासत में मिली हैं। इस दौरान आगामी वर्ष 2024-25 के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यक्रमों की भूमिका एवं मार्गदर्शन हेतु बैठक आयोजित की गयी। जिसमे विजन एवं मिशन 2024-25 पर चर्चा हुई। साथ ही काबरा ने आगामी माह के अंतर्गत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे मे बताया। शाखा सचिव सीए मुरली अटल ने बताया कि पूरे साल में शाखा कई गतिविधियों व कार्यक्रम आयोजित करेगी जिससे कि सीए मेम्बर व इंडस्ट्री की समस्याओं का समाधान होगा और कानून में आए बदलावों के बारे मे सभी सदस्यों का ज्ञानवर्धन हो पाएगा। शाखा पूर्व अध्यक्ष दिनेश आगाल ने बताया कि पिछले 2 सालों में अनेक ऐसे कार्यक्रम हुए जिसमें भीलवाड़ा शाखा का नाम देश विदेश में रोशन हुआ है। अंत में सभी द्वारा भीलवाड़ा ब्रांच की नयी वेबसाइट की सराहना की गई। कार्यक्रम में सीए निर्भीक गाँधी, आलोक सोमानी, विनीत जैन, पुनीत मेहता आदि उपस्थित थे।
इनका हुआ सम्मान
आईसीएआई भीलवाड़ा शाखा द्वारा सीए जीपी सिंघल, बीएल गुर्जर, केसी अजमेरा, केसी बाहेती, अतुल सोमानी, शिव झंवर, केसी तातेड, अशोक जैथलिया, पिरेश जैन, नवीन वागरेचा, प्रदीप सोमानी, सुनील सोमानी, आलोक पलोड़, नवीन कोगटा, संदीप सिंघवी, दिनेश सुथार का सम्मान किया गया।