नई योजनाओं, शाखा के विकास, एवं सुधारात्मक नीतियों को प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में प्राप्त हुआ मार्गदर्शन
भीलवाडा। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित ऑल इंडिया मैनेजिंग कमिटी मेंबर्स मीट 2025 का आयोजन 21-22 मार्च 2025 को होटल अंदाज़, एरोसिटी, नई दिल्ली में किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भीलवाड़ा शाखा से अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी, उपाध्यक्ष सीए दिनेश सुथार, सचिव सीए अक्षय सोडानी, कोषाध्यक्ष सीए सत्यनारायण लाठी, सिकासा अध्यक्ष सीए पुलकित राठी, सीएमआईबी अध्यक्ष सीए अशोक बोहरा, सीपीई. अध्यक्ष सीए पुनीत कुमार मेहता और एक्स-ऑफिशियो सदस्य सीए निर्भीक गांधी ने भाग लिया। इस मीट का उद्देश्य नव-निर्वाचित सदस्यों को आईसीएआई की कार्यप्रणाली, शाखाओं की गतिविधियों एवं केंद्रीय परिषद की रणनीतिक पहलों के साथ समन्वय स्थापित करने में सहायता प्रदान करना था। कार्यक्रम में विशेषज्ञों और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने विचार साझा किए। जिससे सदस्यों को नई योजनाओं, शाखा के विकास, एवं सुधारात्मक नीतियों को प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। भीलवाड़ा शाखा समिति के सदस्यों ने इस अवसर पर संगठन की विभिन्न गतिविधियों को बेहतर बनाने और पेशेवर उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए अपने संकल्प को दोहराया।