आईसीएआई की पब्लिक रिलेशन कमिटी द्वारा 75 वर्ष से अधिक आयु के सुपर सीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का किया सम्मान
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की भीलवाडा शाखा द्वारा वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष सीए सोनेश काबरा ने बताया कि इस अवसर पर शाखा परिसर के तीसरे फ्लोर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ आईसीएआई की सीपीई समिति के तत्वावधान में चार घंटे के सीपीई सेमिनार का भी सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि माननीय सांसद दामोदर अग्रवाल थे। इसके साथ ही आईसीएआई के सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए रोहित रुवाटिया, पूर्व संसाद महोदय सीए सुभाष चन्द्र बहेड़िया, क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष सीए अंकुर गुप्ता, क्षेत्रीय परिषद के सदस्य सीए निर्भीक गांधी, ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। शाखा सचिव सीए मुरली अटल ने बताया कि सेमिनार के मुख्य वक्ता सुप्रसिद्ध कर विशेषज्ञ सीए राजीव गुप्ता (जयपुर) ने टैक्स बिल 2025 कराधान में नवीनतम परिवर्तन एवं प्रभाव विषय पर गहन चर्चा की। उन्होंने प्रस्तावित टैक्स बिल 2025 में हुए प्रमुख बदलावों, व्यक्तिगत करदाताओं, कॉर्पाेरेट जगत एवं जीएसटी से जुड़े संशोधनों के प्रभावों को स्पष्ट किया। आईसीएआई की पब्लिक रिलेशन कमिटी के तत्वावधान में 75 वर्ष से अधिक आयु के सुपर सीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान किया गया। शाखा द्वारा सीए अभय खजांची, सीए टीसी चौधरी, सीए जीपी सिंघल, सीए बीएल चोरड़िया को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात आजाद नगर स्थित रिसोर्ट में शानदार वार्षिक समारोह सहित पारिवारिक रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सीए सदस्य सपरिवार शामिल हुए एवं समारोह का आनंद लिया।