आइसीएआई भीलवाडा शाखा द्वारा बैंक ऑडिट में सॉफ्टवेयर के व्यावहारिक ज्ञान पर सेमिनार आयोजित


भीलवाडा। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की भीलवाडा शाखा अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने बताया कि शाखा द्वारा ष्बैंक ऑडिट में सॉफ्टवेयर के व्यावहारिक ज्ञानष् विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन आईसीएआई भवन, भीलवाड़ा में किया गया। साथ हि अपने संबोधन में कहा ष्बैंक ऑडिट में सॉफ्टवेयर के महत्व को देखते हुए, इस विषय पर यह सेमिनार आयोजित किया गया। हमें विश्वास है कि यह कार्यक्रम हमारे सदस्यों को बैंक ऑडिटिंग में तकनीकी दक्षता बढ़ाने में मदद करेगा। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में सीए राहुल नाहर ने भाग लिया और अपने गहन ज्ञान और अनुभव को साझा किया। सेमिनार के दौरान बैंक ऑडिट में सॉफ्टवेयर के बढ़ते उपयोग और उसके व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ हि बताया कि आधुनिक बैंकिंग प्रणाली में डिजिटल प्रक्रियाओं की बढ़ती भूमिका के कारण ऑडिटिंग में सॉफ्टवेयर का उपयोग अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने ऑडिटिंग में प्रयुक्त विभिन्न सॉफ्टवेयर टूल्स, उनके लाभों और ऑडिट प्रक्रिया में उनकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने समझाया कि सॉफ्टवेयर के उपयोग से ऑडिट की सटीकता और गति में सुधार होता है, जिससे ऑडिटर्स को अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने में सहायता मिलती है। साथ ही, उन्होंने ऑडिटिंग प्रक्रिया के दौरान आमतौर पर आने वाली तकनीकी चुनौतियों और उनके समाधान पर भी प्रकाश डाला। शाखा सचिव सीए अक्षय सोडानी ने बताया कि इस अवसर पर सीए अतुल सोमानी, नवीन वागरेचा, प्रदीप बंसल, सत्यनारायण लाठी, पुलकित लाठी, रजत गगरानी, सुनील बोहरा सहित काफी सीए सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने इस सेमिनार के माध्यम से अपने ज्ञान का विस्तार किया। उपस्थित सदस्यों ने सॉफ्टवेयर आधारित बैंक ऑडिट के व्यावहारिक पहलुओं को समझने के लिए वक्ता से महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जिनका विस्तार से समाधान दिया गया। सेमिनार के अंत में शाखा के उपाध्यक्ष सीए दिनेश सुथार ने बताया कि 29 मार्च 2025 को बैंक ऑडिट पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में सीए रोहित पोरवाल (सूरत) और सीए मनोज गुप्ता (इंदौर) उपस्थित रहेंगे और बैंक ऑडिट के गहन तकनीकी और व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा करेंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now