देवनारायण भगवान मंदिर में मूर्ति स्थापना हरि बोल प्रभात फेरी समागम 21 को


देवनारायण भगवान मंदिर में मूर्ति स्थापना हरि बोल प्रभात फेरी समागम 21 को

शाहपुरा|तहनाल ग्राम पंचायत के भगवानपुरा ग्राम में श्री देवनारायण भगवान के मंदिर में पूर्णावती एवं मूर्ति स्थापना के साथ ही हरि बोल प्रभात फेरियो का समागम होगा। इसको लेकर शनिवार महिलाओं द्वारा गांव में कलश यात्रा निकाली गई। ग्राम वासियों ने जानकारी देते हुए बताया किआयोजित कार्यक्रम के दौरान 20 जून को रात्रि जागरण होगा तथा 21 जून को देव स्थापना, हरि बोल प्रभात फेरी का समागम के साथ ही प्रसादी वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। मंदिर की मंगलवार पूर्णाहुति में छत्तीस जोड़ा द्वारा हवन में बैठकर आहुति दी जा रही हैं। इस दौरान सरपंच गोविंद कंवर राणावत,उप सरपंच जीवराज गुर्जर,कांग्रेस मंडल अध्यक्ष कैलाश फामडा़, इंजिनियर मुकेश गुर्जर, धीरज गुर्जर, सांवरिया गुर्जर, मंसाराम गुर्जर,बजरंग गुर्जर,महावीर कुमावत,रामेश्वर गुर्जर,मोहन गुर्जर धारु, गुर्जर सहित सेकंडों देव भक्त भाग लिया है।

Moolchand Peswani 


यह भी पढ़ें :  रेलकर्मचारियों ने किया कॉमरेड मुकेश गालव का हुआ भव्य स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now