शाहपुरा को जिला बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे -विधायक लालाराम बैरवा
शाहपुरा। पेसवानी। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने रविवार को फुलिया कला में आयोजित जनसुनवाई में क्षेत्र के विकास और शाहपुरा को जिला बनाने को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि शाहपुरा को जिला बनाने के लिए हर आयाम पर विकास कार्य किए जाएंगे और सरकार से निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
पोस्टर फाड़ने पर कसा तंज
विधायक बैरवा ने जिला बनाने की मांग के दौरान उनके पोस्टर फाड़ने की घटना पर व्यंग्य करते हुए कहा, ष्अगर पोस्टर फाड़ने से जिला बनता है, तो रोज फाड़ लें, लेकिन असल में जिला विकास से बनेगा। ष् उन्होंने जनता से सकारात्मक और ठोस प्रयासों के माध्यम से शाहपुरा को जिला बनाने के अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की।
जनसुनवाई में जनता की समस्याओं का समाधान
जनसुनवाई के दौरान स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपे, जिन पर विधायक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शाहपुरा के उद्योग, कृषि और आर्थिक क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे यह क्षेत्र आत्मनिर्भर बन सके।
विकास के लिए बजट और योजनाएं
विधायक बैरवा ने बताया कि राज्य सरकार से विभिन्न योजनाओं के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत हुई है, और कई नए विकास प्रस्ताव भी भेजे गए हैं। उन्होंने आशा जताई कि आगामी बजट में शाहपुरा के विकास के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे।
भव्य स्वागत
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 51 किलो के फूलों के हार से विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। शाहपुरा को जिला बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे -विधायक लालाराम बैरवा