भगवान अगर सब परिस्थिति में साथ है तो जीवन के सारे दुःख दूर हो जाते है – आचार्य रामचंद्रदास महाराज
लालसोट 18 जुलाई। श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन तुलसीपीठाश्वर पद्मविभूषण रामभद्राचार्य महाराज के पहुँचने पर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। कथा में प्रकाश दास स्वामी निवाई, श्रीमदनमोहन दास महाराज, परमानन्द अहमदाबाद, सतीश महेश नदबई आदी मौजूद थे।
प्रवचन में आचार्य रामचन्द्र दास महाराज ने कहा कि भगवान अगर सब परिस्थिति में साथ है तो जीवन के सारे दुःख दूर हो जाते हैं। कथा से भगवान के प्रति लगन लग जाती हैं। कथा में चेयरमैन रक्षा मिश्रा, पीसीसी सदस्य कमल मीना, पूर्व चेयरमैन दिनेश मिश्रा, दीपक पुरोहित, डॉ जयसिंह मीना, मोहन सोनी, श्याम सोनी, श्याम सुंदर शर्मा एडवोकेट, रामबिलाश खेमावास, अमित शर्मा, धर्मेंद्र चैपड़ा, शिवशंकर जोशी, सुनील चतुर्वेदी, दीपक चैधरी, दीपक पुरोहित, संजय उपाध्याय, राकेश बिहारी, डॉ भरत, विक्की जसोरिया, शर्मा, अशोक चैधरी, शेखर जमात, अशोक उपाध्याय, घनश्याम फड़कल्या, दिनेश अग्रिका, राधाकिशन, सोनू बिनोरी, सुभाष भिवाल, राकेश जोशी, रामजीलाल गाँधी, सत्यनारायण पट्टया, राधेश्याम जमात, अजुर्न मालिया, जगदीश मीना सोनन्दा, श्रीकांत शर्मा, कपिल पुरोहित, विक्की सोनी, विनोद गोयल, डॉ धीरज शर्मा, शंकर जमात, सियाराम शर्मा, नन्दकुमार पांखला, शंकर डिडवाना सहित अनेक भक्त मौजूद थे।