सास-बहू परस्पर कर्तव्य पालन करे तो आदर्श परिवार का निर्माण

Support us By Sharing

भीलवाड़ा|श्रमण संघ के प्रथम युवाचार्य पूज्य श्री मिश्रीमलजी म.सा.‘मधुकर’ के प्रधान सुशिष्य उप प्रवर्तक पूज्य विनयमुनिजी म.सा.‘भीम’ की आज्ञानुवर्तिनी शासन प्रभाविका पूज्य महासाध्वी कंचनकुंवरजी म.सा., मधुर व्याख्यानी डॉ. सुलोचनाश्री म.सा., मधुर व्याख्यानी डॉ. सुलक्षणाश्री म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में बापूनगर श्रीसंघ के तत्वावधान में महावीर भवन में रविवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें महिला प्रतिभागियों के लिए विषय सास का बहु के प्रति एवं बहु का सास के प्रति कर्तव्य था। इस विषय पर प्रतिभागियों ने अधिकतम तीन मिनट में अपनी बात रखी ओर ये समझाने का प्रयास किया कि सास-बहु के परस्पर एक-दूसरे के प्रति क्या कर्तव्य होते है ओर कर्तव्य की पालन करने पर किस तरह आदर्श परिवार का निर्माण हो सकता है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्नेहलता चौधरी ने प्राप्त किया। द्वितीय नीता मेहता एवं रेखा नाहर तथा तृतीय कोमल मारू एवं ममता सुराणा रहे। पुरूष वर्ग के लिए कैसे हो परिवार खुशहाल विषय पर भाषण प्रतियोगिता रही जिसमें श्रेष्ठ प्रतिभागी राजेन्द्र सेठिया रहे। महिला वर्ग की प्रतियोगिता में इन्दुलता चौधरी, आशा चौधरी, सरिता गुगलिया, सुशीला गुगलिया, इंदुलता मेहता,अंगुरबाला मुणोत, सपना खमेसरा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। साध्वी मण्डल ने सभी प्रतियोगियों के लिए मंगल भावनाएं व्यक्त की। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका वरिष्ठ सुश्रावक दलपत सेठ ने निभाई। प्रतियोगिता के लाभार्थी कमलेशजी अंगूरबालाजी मुणोत परिवार बापूनगर रहा। संचालन श्रीसंघ के मंत्री अनिल विश्लोत ने किया। उन्होंने बताया कि महासाध्वी मण्डल के तत्वावधान में मंगलवार सुबह नियमित चातुर्मासिक प्रवचन के दौरान पूज्य गुरूदेव जैन दिवाकर चौथमलजी म.सा. की जयंति पर गुणानुवाद सभा होगी।


Support us By Sharing