श्रीराम मन्दिर,काशीविश्वनाथ केरीडोर बन सकता है तो कामां में बृज कैरीडोर क्यों नही बन सकताः- कानून मंत्री अजुर्नराम मेघवाल
कामां। गहलौत सरकार को कामां विधानसभा क्षेत्र से हैन्ड ब्रैक लगाना है। और भाजपा प्रत्याशी को यहां से जिताकर विधानसभा में पहुंचाना है। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को पन्दह बीस दिन तक कडी मेहनत करनी है। यह बात केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कस्बें के कोट उपर स्थित कामसेन स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी नौक्षम नामाकंन पत्र दाखिल के समय आयोजित एक सभा में कहीं।
उन्होंने कहा कि गहलौत सरकार द्वारा पूर्व भाजपा की अस्सी योजनाओं को बंद किया है। उन्हें फिर से शुरू कराया जाएगा। श्रीराम मन्दिर,काशीविश्वनाथ केरीडोर बन सकता है तो कामां में बृज कैरीडोर क्यों नही बन सकता है। यहां से कुछ लोग बाहरी प्रत्याशी होने की बात कह रहे है,वो गलत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि हमारा प्रत्याशी केवल कमल है। हम सभी को कमल को मतदान करना है। केन्द्र सरकार ने उज्जवला योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,जनधन योजना से हर वर्ग को लाभान्वित कराया है। किसी के साथ में कोई पक्षपात नही किया है। जहां भाजपा सरकार होगी वहां भ्रष्टाचार नही होगा। इससे पूर्व डाग विकास बोर्ड के जवाहर सिंह बेढम,कानपुर विधायक नीलम कटियार सहित अन्य भाजपा नेताओं ने सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।