पृथ्वी पर अगर वृक्ष रहेंगे तो पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा: महेश मंडोवरा


गूंदली विद्यालय में हुआ सघन पौधारोपण, राजस्थान शिक्षक संघ ने लगाये 600 पौधे

भीलवाडा। पर्यावरण संरक्षण व जल को संरक्षण करने के लिए पौधारोपण जरूरी है। पृथ्वी पर अगर वृक्ष रहेंगे तो पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा। इसलिए जीवन में पौधारोपण आवश्यक है। यह बात राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) संगठन के जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने गुंदली में विद्यालय मे आयोजित सघन पौधारोपण कार्यक्रम के दोरान कही। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने घर के आसपास 10 पौधा अवश्य लगाएं। ताकि पृथ्वी हरा भरा रहे। अगर आप जिदगी में खुश व स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो पौधा को लगाकर उसकी सुरक्षा भी अवश्य करें। इससे पुर्व राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा चलाए जा रहे प्रदेश स्तरीय हरित क्रांति अभियान व हरित पखवाड़ा के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंदली में सघन पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। संगठन के जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने बताया की संगठन के प्रदेश स्तरीय अभियान के तहत मनाए जा रहे हरित पखवाड़ा अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंदली में नीम, बरगद, पीपल, गुलमोहर, अमरूद, जामुन, नींबू आदि के 600 पौधे लगाए गए। विद्यालय के सभी बच्चों को लगाए गए सभी पौधों के संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य लादूराम दाधीच, प्रभारी सत्यनारायण खटीक, मुरलीधर अहीर, कन्हैया लाल शर्मा, संजीव मेहता, नरेंद्र कुमार ओझा, श्यामलाल बिश्नोई, सुनीता ठकार, रतन कंवर राठौड़ ने एक पौधा मां के नाम लगाया एवं उनके संरक्षण करने का संकल्प भी लिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now