जीतो लेडिज विंग द्वारा प्रेरणादायक कार्यक्रम ‘‘नाश्ता गली’’ एवं ‘‘सक्षम’’ का आयोजन
भीलवाडा। सक्षम के तहत और स्वधर्मी सेवा के अंतर्गत महिलाओं को वित्तीय आत्मनिर्भरता एवं स्वावलम्बी बनाने के लक्ष्य से जीतो भीलवाड़ा लेडिज विंग द्वारा शनिवार को प्रेरणादायक कार्यक्रम सक्षम एवं नाश्ता गली का आयोजन किया गया। सुखाड़िया नगर स्थित चौधरी डांगी जीतो हाउस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जीतो एपेक्स चीफ सैक्रेट्री सीए रितु चौरड़िया ने की। विशिष्ट अतिथि नीतू ओस्तवाल थी। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं नवकार महामंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जीतो लेडिज विंग की चेयरपर्सन नीता बाबेल ने एपेक्स चीफ सैक्रेट्री चौरड़िया एवं अन्य अतिथियों व सभी सदस्यों का स्वागत किया। स्किल डेवलपमेंट की कन्वीनर रचना मेहता ने सीए ऋतु चौरड़िया का परिचय प्रस्तुत किया। सहधार्मिक सेवा की कन्वीनर सुमन लोढ़ा और को कन्वीनर लाड़ मेहता ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने वाले अतिथियों का परिचय दिया। सुमता जैन ने सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया। मुख्य वक्ता सीए रितु चौरड़िया ने वित्तीय साक्षरता, समय प्रबंधन, बजटिंग, स्मार्ट निवेश विकल्प एवं जीवन में उत्पादकता बढ़ाने के व्यवहारिक तरीको पर मार्गदर्शन दिया। उनके उद्बोधन का फोकस बजटिंग नियमों की पालना करने, फाइव वाई जैसे तरीको से समस्या की जड़ तक पहुंचना, वित्तीय स्वतंत्रता के लिए दैनिक खर्चाे पर निगरानी रखने जैसे पहलूओं पर केन्द्रित रहा। उन्होंने कहा कि महिलाएं वित्तीय आत्मनिर्भर ओर स्वावलम्बी बनेगी तो उसका लाभ पूरे परिवार ओर समाज को प्राप्त होगा ओर बेहतर भविष्य की तरफ हम आगे बढ़ेंगे। उन्होंने न केवल अपने अनुभव साझा किया बल्कि प्रतिभागियों को मार्गदर्शन भी दिया कि वह कैसे अपने जीवन में वित्तीय स्वतंत्रता ओर सफलता प्राप्त कर सकती है। कार्यक्रम में शामिल महिला प्रतिभागियों ने उनके उद्बोधन के प्रति गहरी रूचि दिखाते हुए इंटरएक्टिव सेंशस के माध्यम से कई प्रेरक व सफल स्टोरी सांझा की। जीतो लेडिज विंग की चेयरपर्सस नीता बाबेल ने उद्बोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य हर महिला को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने के साथ समाज में अपना विशेष स्थान बनाते हुए अपने फैसले खुद ले सके ऐसा सक्षम बनाना है। आभार चीफ सेक्रेटरी अर्चना पटौदी ने जताते हुए बताया कि कार्यक्रम में महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देने तथा स्वावलंबन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नाश्ता गली (स्वावलंबन और सेवा का संगम) की झलक भी प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम के साथ सहधार्मिक सेवा में नाश्ता गली का आयोजन हुआ इसमें 5 महिलाओं जो घर से काम करती है उन्हें प्रमोट किया जो पापड़, शरबत, खाखरे, अचार, रोस्टेड नमकीन, मिठाई, चॉकलेट, मुखवास आदि कई सामग्री बनाती है उन्हें जीतो लेडीज विंग के द्वारा सेवा का मौका दिया गया। “सक्षम” “नाश्ता गली”जैसी पहल समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य कर रही हैं, और जीतो लेडीज विंग इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चेप्टर चीफ़ सेक्रेटरी मनीष कुमार जैन, यूथ विंग चेयरमेन सिद्धार्थ अजमेरा, यूथ विंग सेक्रेटरी सिद्धार्थ कावडिया, नीतू चोरडिया, जयवंती अजमेरा, अमिता बाबेल, सपना तातेड़, किरण चोरडिया, शीतल पाटोदी, मोनिका रांका, पलक जैन, रजनी सिंघवी, सुनीता झामड़, मनीषा मेहता, समीक्षा जैन, उषा काला, सरिता जैन, निकिता जैन, आयुषी लुहाडिया, रश्मि लोढ़ा, प्रीति सुराणा, प्रीति जैन, अंकिता सेठी सहित लगभग 50 सदस्य उपस्थित हुए।