सवाई माधोपुर 16 मई।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरदा सवाई माधोपुर में विद्यालय के अंतिम दिवस अभिभावक अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सभी सदस्यों को संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया ने बताया कि आज से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गया है और सभी बच्चों का परीक्षा परिणाम के बारे में उनको अवगत करवाया गया। कुछ बच्चों की कमजोर स्थिति के बारे में उनके अभिभावकों को गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को सुबह शाम पढ़ने के लिए बैठने के लिए कहा गया। विद्यालय की भौतिक स्थिति पर सदस्यो से चर्चा की गई और सभी अभिभावकों से यह निवेदन किया गया की गर्मी की छुट्टियों में सभी विद्यालय का ध्यान रखें। कोई किसी प्रकार की विद्यालय में क्षति न पहुंचाए। मीटिंग के बाद में सभी सदस्यों को अल्पाहार कराया गया तथा अंत में सदस्यों से परिंडा अभियान की शुरुआत विद्यालय के बाहर दो पेडो पर पक्षियों के लिए परिंडे बांध कर की। ग्रीष्मकाल मे हर वर्ष लगभग हर क्षेत्र सरकारी कार्यालय में परिंडे बांधे जाते हैं। इस वर्ष विद्यालय से शुभारंभ किया गया। परिंडो में पानी नियमित रूप से भरने के लिए दो बहनों को जिम्मेदारी सौंपी गई। एसएमसी सदस्यों में जुगराज गुर्जर, परवीन, रामराज, आशाराम, सीमा, राजन्ती, फरजाना, पुष्पा और विधालय परिवार उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।