भागवत कथा में सुनाया गोवर्धन पूजा एवं पूतना वध प्रसंग
सूरौठ। गांव सौंमली में चल रही भागवत कथा के दौरान मंगलवार को आचार्य रमेश चंद्र शास्त्री पांचोली वालों ने गोवर्धन पूजा एवं पूतना वध प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया। ग्रामीणों ने बताया कि सौंमली निवासी पंडित श्री लाल कटारा, ओम प्रकाश, रमन लाल, हरिप्रसाद एवं भगवान सहाय कटारा की ओर से भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। आचार्य रमेश चंद्र शास्त्री ने गोवर्धन पूजा का महत्व बताया तथा ब्रह्मा जी की स्तुति के संबंध में प्रवचन दिए। आचार्य शास्त्री ने कहा कि जब पृथ्वी पर पाप अधिक बढ़ जाता है तो पापियों का संहार करने के लिए भगवान धरती पर अवतार लेते हैं। आचार्य ने कहा कि भागवत अमृत है जीवन में अमर होना है तो श्रीमद् भागवत कथा सुनें। आचार्य ने कहा कि नित्य नियम से भागवत सुनने से पापों से मुक्ति मिलती है। भागवत कथा सुनने के लिए मंगलवार को राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस सतीश चन्द्र शर्मा, जिला न्यायाधीश मनोज सहारिया जटवाड़ा , राजस्थान यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर सुनीता शर्मा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा, हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिला अध्यक्ष राम पंडा, युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, संरक्षक ओम प्रकाश शुक्ला, चौबीसा ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास शर्मा, ओम प्रकाश पाराशर भुकरावली, कैलाश उपाध्याय ढिंढोरा, सुशील शर्मा, पुरुषोत्तम नारायण शर्मा, सूरौठ तहसील ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राधेश्याम चतुर्वेदी पाली, कमलेश पाराशर, कुलदीप शर्मा, फार्मासिस्ट महेंद्र शर्मा, रामप्रताप पाराशर, लवली शर्मा, राजगिरीश सहारिया, चंद्रशेखर गुलपाडिया, मनोज शर्मा जगर, गुलाब शर्मा, दलवीर चौधरी धंधावली, मुकेश डीलर सहित काफी लोग पहुंचे। ब्राह्मण परिषद के कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों ने भागवत आचार्य रमेश चंद्र शास्त्री का साफा पहना कर सम्मान किया।