भरतपुर बिना मान्यता व अनियमित रूप से चल रहे स्कूल संचालको मे मचा हडकंप, जिला शिक्षा अधिकारी ने भेजे नोटिस। प्राप्त जानकारी अनुसार भरतपुर मे बेखौफ चल रहे बिना मान्यता व अनियमिताओं वाले स्कूलों पर चलने वाला है शिक्षा विभाग का चाबुक। आपको बता दें कि जिले मे कई स्कूल ऐसे हैं जो कि बिना सरकारी मान्यता के ही खुलेआम चल रहे हैं और कई स्कूल ऐसे हैं जिनमे कई तरह की अनियमिताएं पाई गई है, ऐसे स्कूलों पर अब जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी का चाबुक चलने वाला है। जिला शिक्षा अधिकारी ने ऐसे सभी स्कूल संचालको को नोटिस भेजकर स्वयं रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनियम्मिताओ के लिए नोटिस भेजे गए स्कूलों के नाम किड्स वर्ड (सुभाष नगर), गोल्डन ईरा (राजेन्द्र नगर), अनुपम स्कूल (सुभाष नगर), हैप्पी किड्स (नगला चादवारी), सनातन एकेडमी (राधे मैरिज होम के सामने, तुहिया रोड), स्पेक्ट्रम एकेडमी (अनिरूद्ध नगर), माय छोटा स्कूल (रंजीत नगर), माय छोटा स्कूल (गीता कोलोनी) एवं बीबीएन (राधे मैरिज होम के पास, मथुरा रोड) है जबकि बिना मान्यता के स्कूल संचालीत करने के लिए नोटिस भेजे गए स्कूलों के नाम बाल वैशाखी मंदिर (माढौनी) एवं एनजी पब्लिक स्कूल (भीमा रिसोर्ट के सामने) है।