आईएफडब्ल्यूजे ने सांसद जसकौर को दिया ज्ञापन


पत्रकार सुरक्षा कानून व रेलवे सुविधा बहाल करने की मांग

सवाई माधोपुर 24 जनवरी। आईएफडब्ल्यूजे जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को दौसा सांसद जसकौर मीना को सवाई माधोपुर प्रवास के दौरान उनके मैनपुरा स्थित शबरी ऑर्गैनिक कृषि फार्म पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित पत्रकारों की विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया।
संगठन के जिला महासचिव इंजी. जियाउल इस्लाम ने बताया कि ज्ञापन में पत्रकारों पर देशभर में आए दिन होने वाले जानलेवा हमलों की घटनाओं को देखते हुए देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की प्रमुख मांग के साथ ही रेल्वे में वरिष्ठ नागरिकों व अधिस्वीकृत पत्रकारों को मिलने वाले किराए में पचास प्रतिशत छूट जो कोरोना काल में स्थगित कर दी गई थी को पुनः चालू करवाने तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर पत्रकारों को टोल फ्री करने की मांग शामिल है।
सांसद जसकौर मीना ने संगठन को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही संबंधित मंत्रियों से संपर्क कर पत्रकारों की उचित मांगो को पूरा करवाने का प्रयास करेंगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now