पत्रकार सुरक्षा कानून व रेलवे सुविधा बहाल करने की मांग
सवाई माधोपुर 24 जनवरी। आईएफडब्ल्यूजे जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को दौसा सांसद जसकौर मीना को सवाई माधोपुर प्रवास के दौरान उनके मैनपुरा स्थित शबरी ऑर्गैनिक कृषि फार्म पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित पत्रकारों की विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया।
संगठन के जिला महासचिव इंजी. जियाउल इस्लाम ने बताया कि ज्ञापन में पत्रकारों पर देशभर में आए दिन होने वाले जानलेवा हमलों की घटनाओं को देखते हुए देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की प्रमुख मांग के साथ ही रेल्वे में वरिष्ठ नागरिकों व अधिस्वीकृत पत्रकारों को मिलने वाले किराए में पचास प्रतिशत छूट जो कोरोना काल में स्थगित कर दी गई थी को पुनः चालू करवाने तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर पत्रकारों को टोल फ्री करने की मांग शामिल है।
सांसद जसकौर मीना ने संगठन को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही संबंधित मंत्रियों से संपर्क कर पत्रकारों की उचित मांगो को पूरा करवाने का प्रयास करेंगी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।