सवाई माधोपुर 1 मार्च। जिला मुख्यालय स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय (सूचना केंद्र) में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ( IFWJ) पत्रकार संगठन की बैठक शनिवार को संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। आईफडब्ल्यूजे सचिव राजेश गोयल ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में पत्रकारों एवं संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई ।
बैठक में मौजूद सदस्यों से संगठन की सदस्यता के नवीनी करण हेतु 10 मार्च तक सदस्यता फार्म भर कर मय सदस्यता शुल्क जमा कराने को कहा ताकि समय पर प्रदेश से आईडी कार्ड बन कर आ जाएं। नवीनी करण फार्म उन्हीं को भरने है जिनकी वैधता 31 मार्च को खत्म हो रही है।
जिलाध्यक्ष शर्मा ने बैठक में प्रदेश से मिल रहे दिशा निर्देशो की जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ भी शीघ्र ही जिले के दौरे पर आ रहे है।
राजेश शर्मा ने उपस्थित सदस्यों से आगामी दिनों में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने को लेकर सुझाव आमन्त्रित किए। राजेश गोयल के अनुसार सभी सदस्यों ने सम्मेलन आयोजित किए जाने पर अपनी सहमति जताई।
बैठक में मौजूद संगठन के प्रदेश प्रतिनिधि राजमल जैन,के साथ ही संगठन के नरेंद्र शर्मा, पवन खंडेलवाल,जितेन्द्र जैन,नईम अख्तर, संजय मित्तल,सुनील शर्मा,विद्युत जैन, मुकेश जैन,रोहित गुप्ता,ने भी पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपने अपने सुझाव दिए ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।