आई एफ डब्ल्यू जे की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित
सवाई माधोपुर 26 अगस्त। (राजेश शर्मा)। इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट आई एफ डब्ल्यू जे की प्रदेश कार्यकारणी घोषित कर दी गई है।
नव गठित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं गुलाबी हलचल सवाई माधोपुर के संपादक राजमल जैन ने बताया कि कार्यकारणी के साथ ही एक सलाहकार समिति भी बनाई है जिस में
शंकर नागर व विष्णु दत्त शर्मा को लिया है।
जैन के अनुसारप्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष, श्रीमति शिप्रा माथुर, लक्ष्मण राघव, एस पी मित्तल, महासचिव मनवीर सिंह चुंडावत, कोषाध्यक्ष नकुल शर्मा, सचिव एवं प्रभार अजमेर संभाग प्रभारी, डॉ महेश अग्रवाल, जयपुर संभाग प्रभारी मनीष भट्टाचार्य, उदयपुर संभाग प्रभारी रफीक खान पठान, जोधपुर संभाग प्रभारी प्रलयंकर जोशी, कोटा संभाग प्रभारी हिमांशु मित्तल, भरतपुर संभाग प्रभारी प्रकाश चन्द्र शर्मा को बनाया जबकि बीकानेर संभाग प्रभारी का पद अभी रिक्त है। विशेष आमंत्रित सदस्य में बांसवाड़ा संभाग प्रभारी राकेश सोनी, प्रवक्ता श्रीमती गीता सुनिल पिल्लई को बनाया है।
जैन ने बताया कि इसके साथ ही कार्यसमिति सदस्य के रूप में हरी सिंह चैहान, जितेन्द्र सिंह राजावत, अमर शर्मा जयपुर, अभिजीत दवे अजमेर, कमल किशोर पालीवाल राजसमंद, देवेन्द्र भारद्वाज अलवर, राजेन्द्र सिंधी झुन्झुनू, मोइनुल हक जोधपुर, भवदीप चारण बालोतरा, विपिन जोशी प्रतापगढ़, युनुस गैसावत नागौर, कैलाश दिनोदिया श्रीगंगानगर, कुलदीप गृहस्थी बांसवाड़ा, राम मेहता बारां, मुरलीधर बोचीवाल चूरू, गोपेश पचोरी धौलपुर, राजमल पारीक पाली, दिनेश बोहरा सिरोही, राजमल जैन सवाई माधोपुर, अखिलेश दवे सांवल दान रत्नु जैसलमेर, प्रेमदान देथा बाड़मेर को लिया गया है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।