आई॰एफ॰डब्ल्यू॰जे॰ ने पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की, सौंपा ज्ञापन।
चौथ का बरवाड़ा | पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आई.एफ.डब्ल्यू.जे.) उपखंड कार्यकारिणी चौथ का बरवाड़ा ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा को ज्ञापन सौंपा है।संगठन के उपखंड अध्यक्ष अजय शेखर दवे ने बताया की आज के दौर में पत्रकार काफी मुश्किलों और परेशानियों के साथ कवरेज करने के लिए जाते हैं। कवरेज के दौरान असामाजिक तत्व पत्रकारों पर हमले करते हैं। पत्रकार लम्बे समय से सुरक्षा कानून की मांग कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा कानून लागू करेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में आईएफ़डबल्यूजे उपखंड अध्यक्ष अजय शेखर दवे, सदस्य अनेन्द्र सिंह आमेरा , केके सैनी सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।