उनियारा थाना में आईजी ओमप्रकाश ने शांति समिति की बैठक को किया संबोधित


उनियारा थाना में आईजी ओमप्रकाश ने शांति समिति की बैठक को किया संबोधित।अपराधों को रोकने के लिए पुलिस कर रही हैं तत्परता से अपना काम लेकिन आमजनों को भी पुलिस का सहयोग करते हुए अपराधों की रोकथाम हेतु अपने बच्चों तथा उनके सोशल मीडिया पर रखनी चाहिए पूरी नजर,जब ही परिवार को बचाया जा सकता है।अपराधो से, क्योंकि आजकल अपराध सोशल मीडिया के चलते हुए हो रहा है तेजी से, संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आधिकारी जनता के बीच जाकर करें संवाद समय निकाल जनता के बीच पहंचे अधिकारी और संवाद करें उनकी समस्या का करें त्वरित समाधान करें जिससे जनता का तत्परता से होगा विकास और सरकारी योजनाओं का मिल सके जमीनी स्तर पर लाभ ।इस दौरान टोंक एएसपी विकास सांगवान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी, उनियारा सीओं रघुवीरसिंह,उनियारा उपखंड अधिकारी शत्रुध्न सिंह गुर्जर, तहसीलदार प्रवीण कुमार सैनी सहित सर्किल थानाधिकारी सहित कई रहे मौजूद।


यह भी पढ़ें :  पीएमश्री के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक भ्रमण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now