रोड के दोनों तरफ कुकुरमुत्ता की तरह खड़ी हो रही गाड़ियां दे रही दुर्घटना को दावत
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 35 प्रयागराज बांदा पर स्थित जेके सीमेंट प्लांट के संचालक ने बिना पार्किंग की व्यवस्था किये सीमेंट का प्रोडक्शन चालू कर दिया जिससे दिन रात कुकुरमुत्ता की तरह रोड के दोनों तरफ गाड़ियों का काफिला खड़ा रहता है। अहम और बड़ा सवाल यह है कि कंपनी संचालक ने अपने प्लांट में पार्किंग बनवाया ही नहीं है और कंपनी का संचालन शुरू कर दिया इसकी वजह से बड़े-बड़े वाहन सड़क की पटरियों पर दोनों तरफ खड़े रहते हैं। जिसकी वजह से आए दिन जाम से लोगों को जूझना पड़ता है यही नहीं दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं और हर समय दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है। इससे आम पब्लिक को मुसीबत झेलनी पड़ रही है लेकिन अफसरों का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है। वाहन चालक सड़क पर अपने वाहन खड़ा कर प्लांट के अंदर जाने की अपनी बारियों का इंतजार करते रहते हैं और कुछ वाहन चालक ढाबा पर जाकर भोजन कर ऐसो आराम फरमाते हैं। रोड पर आड़े तिरछे खड़े वाहनों से काफी भीड़ होने पर वाहन सवार भी आपस में भिड़ जाते हैं इससे मारपीट की नौबत तक आ जाती है। यही नहीं अफसर भी इस जाम में फंसे रहते हैं लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं की जाती है। उनका वाहन प्रेशर हार्न देते हुए आगे निकल जाता है। इस तरह के प्रतिदिन हालात से आम पब्लिक पूरी तरह से त्रस्त है फिर भी अफसर अपने आप में मस्त हैं ध्यान नहीं दे रहे।ऐसे में जे के सीमेंट प्लांट के तानाशाही रवैया से रोड पर खड़ी हो रही गाड़ियों से जिम्मेदारों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। गौरतलब है कि नियमों की अनदेखी कर सीमेंट प्लांट द्वारा प्रोडक्शन चालू कर आम जनों की परवाह न करते हुए सिर्फ अपनी तिजोरी भरने के चक्कर में क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने का कार्य किया जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मनमानी तरीके से संचालित सीमेंट प्लांट के ऊपर अफसरों का चाबुक चलता है या पहले के ही तरह सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।