नियम कानून को ताक पर रखकर साप्ताहिक बंदी के दिन भी बेख़ौफ़ खुल रहा शंकरगढ़ बाजार


नियम कानून को ताक पर रखकर साप्ताहिक बंदी के दिन भी बेख़ौफ़ खुल रहा शंकरगढ़ बाजार

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर नगर पंचायत शंकरगढ़ कस्बा के लिए जिला प्रशासन के द्वारा साप्ताहिक बंदी का दिन शनिवार नियत किया गया है।जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद भी व्यापारियों के द्वारा साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानों को बंद नहीं रखा जाता है। दुकानों पर कार्य करने वाले श्रमिकों को अवकाश नहीं मिल पा रहा है। दुकानदारों के द्वारा सुबह से ही दुकान अन्य दिनों की तरह खोली जाती हैं। बाजार में खाने-पीने की दुकानें, रेडीमेड कपड़ों की दुकानें, जनरल स्टोर, जूता चप्पल मोबाइल सहित अन्य प्रतिष्ठान अन्य दिनों की तरह ही खुले रहते हैं। इस मामले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी का कहना है कि नियमानुसार साप्ताहिक बंदी का पालन अनिवार्य है व्यापारियों व दुकानदारों का इसका पूर्ण रूपेण पालन करना होगा। लेकिन इसकी खास वजह यह है कि समय समय पर संबंधित विभाग के द्वारा चेकिंग अभियान न चलाए जाने के कारण रोज की तरह साप्ताहिक बंदी का पालन न करते हुए दुकानों को खोला जा रहा है। वहीं तहसील प्रशासन सब कुछ जानकार अनजान बना हुआ है। सूत्रों की मानें तो व्यापार मंडल की कमियों का नतीजा है। साप्ताहिक बंदी होना महत्वपूर्ण है लेकिन यह बंदी सफल कैसे होगी। सूत्र बताते हैं कि व्यापार मंडल पदाधिकारियों के द्वारा ही खुद दुकान खोलकर बंदी को असफल बनाने का कार्य किया जा रहा है। जब व्यापार मंडल के पदाधिकारी ही साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करते दिख रहे हैं तो आम व्यापारी क्यों ना करें इसी कारण साप्ताहिक बंदी आज तक कभी सफल नहीं हो पाई है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now