पुलिस ने आरोपी किया न्यायालय में पेश, पुलिस रिमाण्ड़ पर
नदबई कुम्हेर रोड पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक से देशी कट्टा बरामद करते हुए युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस एएसआई सियाराम धाकड़ के अनुसार गांगरौली निवासी भूपेन्द्र सिंह पुत्र यादराम सिंह से 315 बोर देशी कट्टा लेकर घूम रहा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए कुम्हेर रोड बाईपास से युवक को हिरासत में लिया। बाद में जांच पडताल दौरान 315 बोर देशी कट्टा बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को पुलिस रिमाण्ड़ पर भेज दिया गया।