उनियारा वृत के सोप पुलिस थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी का अवैध धंधा परवान चढ़ा हुआ है। सोप थाना क्षेत्र जिले में मादक पदार्थों की तस्करी का अड्डा बन गया है। युवा वर्ग मादक पदार्थों के नशे में लिप्त होकर जिंदगी को कर रहे हैं बर्बाद। इससे कई परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं। जिम्मेदार तस्करों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने के बजाय इतना सभी कुछ होने के बाद भी जिम्मेदार बने हुए मूकदर्शक।

उनियारा, टोंक, राजस्थान