अतिक्रमित क्षेत्र से तीन ट्रेक्टर-ट्रोली भर सामान किया गया जब्त- उपजिला कलक्टर
गंगापुर सिटी, 29 अगस्त 2024 | सम्भागीय आयुक्त श्री सांवरमल वर्मा की जनसुनवाई में मुख्य बाज़ारों की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण के कारण होने वाले ट्रेफिक जाम की स्थिति से संबन्धित परिवाद के त्वरित निस्तारण हेतु सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की बैठक के दौरान जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी द्वारा दिए गए आदेशों की अनुपालना में उपजिला कलक्टर अनूप सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को नगर परिषद् आयुक्त दीपक चौहान द्वारा फव्वारे से ईदगाह होते हुए मुख्य डाकघर तक के के मार्गों से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया|
उपजिला कलक्टर अनूप सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन फव्वारे से ईदगाह होते हुए मुख्य डाकघर तक के बाजार की सड़क की सीमा में जो अवैध अतिक्रमण किये गए थे उनको हटवाया गया है| उन्होंने बताया कि बुधवार को हुई कार्यवाही के पश्चात लोगों में जागरूकता आई है और आमजन भी सचेत हुए हैं| जिसके कारण दूसरे दिन विरोध का अधिक सामना नहीं करना पड़ा| साथ ही कई जगह अतिक्रमियों द्वारा स्वेच्छा से भी अतिक्रमित क्षेत्रों से अपना सामान आदि हटवा लिया गया| इस दौरान अतिक्रमित क्षेत्र से अतिक्रमियों का तीन ट्रेक्टर-ट्रोली भर सामान जब्त किया गया|
उपजिला कलक्टर ने कहा कि कल भी यह बताया गया था और आज भी दोहराया जा रहा है कि अवैध अतिक्रमण के प्रति राज्य सरकार सख्त है| माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अख्तियार करने के निर्देश दिए गए हैं| जिनकी अनुपालना में पूर्व में भी विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा चुकी है और आगे भी जारी रहेगी| वहीं अब तीसरे दिन फव्वारा चौक से उदई मोड़, कॉलेज रोड एवं सालौदा तक अवैध अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी| ये कार्यवाहियाँ यहीं ख़त्म नहीं होंगी बल्कि अभियान स्तर पर आगे भी निरन्तर नियमित रूप से जारी रहेगीं जिससे आमजन एवं जीवनदाई सुविधाएं जैसे एम्ब्युलेंस आदि को ट्रेफिक जाम की स्थिति से जल्द निजात दिलाया जा सके| मार्किट के रास्तों और मार्गों पर व्यापारियों, दुकानदारों या अन्य व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार से अवैध कब्ज़ा करना अथवा सामान आदि रखकर अतिक्रमण करना गैरकानूनी है| जिसके विरुद्ध नियमानुसार सम्बंधित धाराओं में कार्यवाही के सख्त प्रावधान है| इसलिए मेरी अपील है कि सभी अपने-अपने अवैध कब्जे स्वेच्छा से हटवा लेवें और भविष्य में भी अतिक्रमण करने से बचें| जिससे जिला प्रशासन को अवैध अतिक्रमण के लिए उनके विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु बाध्य नहीं होना पड़े|
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी जिला कलक्टर, उपजिला कलक्टर द्वारा विभिन्न अवसरों एवं कार्यवाहियों के दौरान अवैध अतिक्रमण नहीं करने की अपील की गई हैं और विभिन्न माध्यमों से प्रसारित भी की गई हैं| साथ ही अतिक्रमियों को नोटिस दिया जाकर सुनवाई के पर्याप्त अवसर दिए जा चुके हैं| उक्त कार्यवाही से पूर्व भी सम्पूर्ण शहर के मुख्य बाजारों में नगर परिषद द्वारा उचित एनाउन्समेंट करवाकर आमजन, व्यापारियों, दुकानदारों को सूचित किया जाकर नियमानुसार अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई|
इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी एवं राजस्थान संवाद के जिला प्रबन्धक दीपक चक्रवर्ती, नगर परिषद् के सहायक अभियन्ता तरुण जैन, कनिष्ठ अभियन्ता सुरेश शर्मा, मानसिंह मीना, स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश सैनी, पिंटूराम मीना एवं लिपिक कार्यालय प्रभारी मनमोहन दुबे सहित अतिक्रमण निरोधी दस्ते के कार्मिक उपस्थित रहे|
—-00—-