अवैध बजरी का परिवहन, 3 ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 18 टन बजरी जब्त


भीलवाड़ा। पेसवानी। भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ थाना पुलिस ने अवैध खनन की कार्रवाई हेतु अवैध बजरी का परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 18 टन बजरी जब्त किया।
पुलिस के अनुसार एसपी धर्मेन्द्र सिह द्वारा जिले में अवैध बजरी दोहन व परिवहन की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत पारस जैन अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा पुलिस उपाधीक्षक मांडलगढ बाबूलाल के सुपरविजन में थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
रविवार को पुलिस थाना मांडलगढ ने अवैध बजरी के दोहन व परिवहन की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य सन्दिग्ध मार्गो पर नाकाबंदी व माकूल गश्त करते हुए अलग अलग स्थानो पर निगरानी रखी गई जहा पर अवैध बजरी भर परिवहन करते हुए ट्रेक्टर मय ट्रौली को रोका गया जिस पर ट्रैक्टर चालक द्वारा दूर से ही पुलिस जाप्ता मय जीप को देखकर अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रौली को छोडकर भाग गये जिस पर 3 ट्रैक्टर मय ट्रौली मय बजरी के भरे हुये को अलग अलग स्थानो डिटेन कर थाने में खडे करवा कर धारा 303 (2) बीएनएस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट मेंअलग-अलग 3 केस दर्ज कर अग्रीम अनुसंन्धान प्रारम्भ किया गया।
यह थे पुलिस टीम में :
इस कार्यवाही को अंजाम देने वालो में जतिन जैन प्रशिक्षु आई.पी.एस. थानाधिकारी पुलिस थाना मांडलगढ,शंकर सिह उ.नि. फुलचन्द सउनि, रामलाल सउनि, रामसिह सउनि,प्रहलाद हैडकानि शामिल थे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now