प्रयागराज । जनपद के यमुनानगर थाना घूरपुर पुलिस व एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर शनिवार को अनिल जायसवाल के भट्ठे के पास थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर से अवैध गांजा के सप्लायर मो0 तकसीर पुत्र अनीसुद्दीन व मो0 अरशद पुत्र अनीसुद्दीन निवासी ग्राम कुसाहीलडीह थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को 71.820 कि0ग्रा0 अवैध गांजा तथा घटना मे प्रयुक्त 01 अदद चार पहिया स्विफ्ट डिजायनर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर पूछ ताछ के दौरान अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि गांजा को बेचकर मुनाफा कमाकर अपने शौक पूरा करते है एवं 08 फरवरी 2025 की रात को घूरपुर क्षेत्र के हवाई पट्टी वाले रास्ते पर किसी का इन्तजार कर रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।