अवैध गांजा के सप्लायर चढ़े पुलिस के हत्थे


प्रयागराज । जनपद के यमुनानगर थाना घूरपुर पुलिस व एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर शनिवार को अनिल जायसवाल के भट्ठे के पास थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर से अवैध गांजा के सप्लायर मो0 तकसीर पुत्र अनीसुद्दीन व मो0 अरशद पुत्र अनीसुद्दीन निवासी ग्राम कुसाहीलडीह थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को 71.820 कि0ग्रा0 अवैध गांजा तथा घटना मे प्रयुक्त 01 अदद चार पहिया स्विफ्ट डिजायनर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर पूछ ताछ के दौरान अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि गांजा को बेचकर मुनाफा कमाकर अपने शौक पूरा करते है एवं 08 फरवरी 2025 की रात को घूरपुर क्षेत्र के हवाई पट्टी वाले रास्ते पर किसी का इन्तजार कर रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now