डिलीवरी के नाम से लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले पर कब पड़ेगी स्वास्थ्य विभाग की नजर
प्रयागराज।शंकरगढ़ नगर पंचायत के हर चौराहे, गली, मोहल्ले में अवैध हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम चल रहे हैं जिनका ना ही तो रजिस्ट्रेशन है और ना ही सरकार द्वारा तय किए गए मानक है. स्वास्थ विभाग के बड़ी लापरवाही से चल रहे बिना मानक के हॉस्पिटल, एवं क्लीनिक, और पैथोलॉजी, सेंटर अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं वह भी ऐसे लोग हॉस्पिटल चला रहे जो अभी अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए हैं शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आपको हर गली, मोहल्ले, व चौराहे पर बिना मानक के अस्पताल, क्लीनिक, पैथोलॉजी लैब,आदि मिल जाएंगे, जिन पर ना ही तो आपको सक्षम डॉक्टर मिलेंगे ना ही फार्मासिस्ट मिलेंगे और ना ही सरकार द्वारा तय किया गया मानक पर कार्य करते हुए मिलेंगे।वही रुपया कमाने के चक्कर में ऐसे लोग मिलेंगे जो अभी अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए हैं उन के माध्यम से लोगों का उपचार व डिलीवरी किया जा रहा है व लोगों को दवा दी जा रही है यही नहीं यह लोग दवा का कीमत भी बहुत ही ऊंचा दाम ले रहे हैं रुपए कमाने की अंधी दौड़ में आम जनता का रुपया लूट कर हो रहे मालामाल,जनता का हो रहा बुरा हाल वही बात करें उत्तर प्रदेश सरकार की तो जहां एक तरफ स्वास्थ मंत्री बृजेश पाठक लगातार अवैध तरीके से संचालित अस्पताल, क्लीनिक, पर लगातार शिकंजा कसते जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शंकरगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 चिकन टोला में पारो क्लीनिक, के साथ-साथ नगर पंचायत के पटहट रोड, सहित और भी कई चौराहों से लेकर गली मोहल्लों तक में अवैध तरीके से चलते हुए अस्पताल, क्लीनिक, व मेडिकल स्टोर, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही से देखने को मिल रहे हैं।
राजदेव द्विवेदी