शराब का अवैध कारोबारी चढ़ा लालापुर पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम के हत्थे
कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर थाना लालापुर पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध कच्ची देसी शराब के कारोबारी अभियुक्त शिवदर्शन निषाद पुत्र रघुराई निषाद निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना लालापुर जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सटीक सूचना पर बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर पुलिया से गिरफ्तार कर कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद कर उक्त गिरफ्तारी /बरामदगी के संबंध में थाना लालापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।