वही वन विभाग के पांच कर्मचारीयों को घायल करते हुए वन विभाग की गाड़ी को भी पहुंचाया नुकसान
वही कमी ना छोड़ते हुए कर्मचारियों के मोबाइल को भी ले भागे खनन माफिया के लोग
डीग-वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए सेऊ, चुल्हेरा, मे नाकाबंदी के दौरान अवैध खनन रोकथाम हेतू गस्त करते हुए, गस्त के दौरान गांव अढावली मे 1 ट्रॉली खान मे खडी मिली जिसमें लगभग 1 टन पत्थर भरे हुए मिले थे ,वही गश्त कर रहे कर्मचारियों ने मौके पर ही ट्रॉली को जब्त किया और ट्रैक्टर की तलाश की कर रहे कर्मचारीओं पर अचानक 50-60 लोग मोटरसाइकिल व पैदल एवं अन्य लोग ट्रैक्टर मे बैठकर आऐ और कर्मचारियों पर हमला पर कर दिया। जिसमें वन विभाग के पांच कर्मचारी घायल हो गए। वही देखने में आया की घायल वन विभाग के कर्मचारियों के अवैध खनन करता बदमाश, मोबाइलों के भी ले लूट कर ले गऐ अपनने साथ। घटना के बाद क्षेत्रिय वन अधिकारी राहुल फौजदार ने खोह थाने में अवैध खनन करताओ के खिलाफ कराया मामला दर्ज ।