बंध बारैठा रेंज के गांवों में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बयाना, 28 जुलाई। बयाना उपखंड क्षेत्र के डांग इलाके में वन विभाग के बंध बारैठा रेंज के अंतर्गत कोट गांव की पहाड़ियों पर पत्थर का अवैध खनन और परिवहन का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। अवैध खनन से परेशान कोट, परौआ और मन्नापुरा गांव के दर्जनों ग्रामीण शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अवैध खनन रुकवाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग, पुलिस प्रशासन और रॉयल्टी ठेकेदार फर्म की मिलीभगत से खुलेआम अवैध खनन हो रहा है। खनन माफियाओं ने पहाड़ियों पर अवैध खानें बना ली हैं। इन खानों से पत्थर निकालने के लिए ब्लास्टिंग करते हैं। जिससे कई बार पत्थर उछलकर रिहायशी इलाके में आकर गिरते हैं। इससे ग्रामीणों और पशुधन को हादसों का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन के पत्थरों से भरे रोजाना करीब 80 ट्रक यूपी सीमा की तरफ जाते हैं। अवैध खनन के वाहन पुलिस थाने के सामने से निकलते हैं। लेकिन मिलीभगत के कारण कभी कोई कार्रवाई नहीं होती। अवैध खनन से निकलने वाली डस्ट के कारण ग्रामीणों की कृषि भूमि भी बंजर हो रही है। ग्रामीणों ने अवैध खनन रुकवाने के संबंध में जल्द कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। इस दौरान पप्पू गुर्जर, राजेन्द्र, गब्बर, रामेश्वर, महेन्द्र, राजू, अतर सिंह, बच्चू सिंह, राधा रमन, कोक सिंह, हंसराम आदि कई ग्रामीण मौजूद रहे।