बारा क्षेत्र में रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन


प्रयागराज। सरकार का सख्त आदेश है कि अवैध खनन किसी भी दशा में न होने पाए। वही जनपद के यमुनानगर बारा थाना क्षेत्र में खुलेआम जेसीबी द्वारा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि खनन माफिया मिट्टी की मोटी कीमत में बेचकर अपनी जेब भर रहे हैं और विभाग अनजान बना हुआ है। जबकि सरकार का आदेश है कि जितना मिट्टी का खनन किया जाए उसका माइंस मित्र पोर्टल पर पैसा जमा किया जाता है। लेकिन खाकी के सर परस्ती में खुलेआम मिट्टी का खनन जोरों पर है और राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।यह कार्य जिलाधिकारी के स्पष्ट और सख्त निर्देशों के बावजूद भी किया जा रहा है, जो प्रशासनिक आदेशों की सीधी अवहेलना है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों से बिना अनुमति मिट्टी उठाई जा रही है, जिससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि क्षेत्रीय संसाधनों का भी दोहन किया जा रहा है। प्रशासन की नजर से बचते हुए नियमों की धज्जियां उड़ाना यह दर्शाता है कि अवैध खनन कारोबारियों को किसी कार्रवाई का डर नहीं है। अब सवाल उठता है कि जब जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं, तो फिर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? क्या प्रशासन की आंखों के सामने यह अवैध कार्य हो रहा है या फिर इसमें कुछ और गहराई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में मिट्टी ले जाने वाले ओवरलोड वाहनों से सड़के क्षतिग्रस्त हो रही हैं।बारा थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह ने इससे अनभिज्ञता जताते हुए कहा खनन विभाग के साथ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now