बारा क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर जिम्मेदार मौन


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा है। सब कुछ पुलिस व प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है। लेकिन प्रशासनिक अमला शांत बैठा हुआ है। क्षेत्र में जेसीबी व ट्रैक्टर वाला जेसीबी लगाकर खनन माफिया शासन के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। थाना प्रभारी बारा को शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर खनन माफियाओं के हौसले बुलंदी पर हैं। शासन ने पूरे प्रदेश में अवैध रूप से हो रहे खनन पर रोक लगाई हुई है। खनन के लिए शासन से आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रशासनिक अमले को दी गई है। इसके बाद भी बारा तहसील क्षेत्र में पुलिस व तहसील प्रशासन की अन देखी वह मिली भगत के चलते मिट्टी खनन का कार्य बेरोक टोक चल रहा है। खनन माफिया खुलेआम जेसीबी से ट्रैक्टर मशीन व ट्रॉली पर मिट्टी का अवैध परिवहन कर विक्रय कर रहे हैं। जब ट्रैक्टर जेसीबी मालिक से पूछा जाता है कि क्या आपने परमिशन लिया है तो उनके द्वारा जवाब दिया जाता है कि हम थाने पर एंट्री के रूप में माहवारी सुविधा शुल्क देते हैं।अब सवाल यह उठता है कि जब प्रशासन ही इस तरह का कार्य करवाती है तो आम जनता को क्यों परेशान किया जाता है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now