प्रशासन की चुप्पी से बालू माफियाओं की पव बारह
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर थाना करछना के ड़ीहा कबरा लंका पुरी के घाट से निकाली जा रही है गंगा नदी से बालू राजस्व विभाग खनन विभाग मौन है ।करछना थाना क्षेत्र के डीहा कबरा लंका पुरी आदि क्षेत्रों में धड़के से खनन किया जा रहा है अवैध खनन जोरों पर चल रहा है जानकारी के बाद भी संबंधित अधिकारी मौन है । जिसके चलते खनन माफियाओं का बोल वाला है ।
सूत्रों की माने तो इसमें खनन विभाग में पूरी तरह लिप्त नजर आ रही है राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन जान बूझ कर नहीं कर रहे कोई कार्यवाही सभी विभाग मिलकर योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार की धज्जियां उड़ा रहे है मिला जानकारी के अनुसार डीहा घाट पर पूर्व प्रधान दूधनाथ यादव सनोज यादव अनिल यादव एवं कई ठेकेदार गंगा घाट पर बालू निकलवाने में शामिल हैं मिडिया के सवाल करने पर दादागिरी दिखाते हुए कह रहे है हमारा कोई कुछ नही कर सकता है शासन प्रशासन अपना हिस्सा ले रही है हमारा कोई कुछ नही कर सकता है प्रशासन को जेब में लेकर चलता हूं कही ना कही यहां पर शासन प्रशासन की मिली भगत नजर आ रही है क्यो कि इनके अन्दर कोई डर नाम की बात नजर नही आ रही है खुले आम जेसीबी द्वारा दिन रात खनन किया जा रहा है डंफर ट्रैक्टर ट्रक ओवर लोड़ लोडिंग कर दिन रात सप्लाई की जा रही है इनका कहना है कि इनकी पकड़ बहुत उपर तक है कोई कुछ नही कर पायेगा ।ओवर लोड डंफरो ट्रैक्टरों का तेज रफ्तार रोड पर आम नागरिकों पर खतरा बना रहता है अंधेर नगरी जब शासन प्रशासन ही देख कर अनदेखा कर रही है तो आम लोग क्या कर सकते है । अब यहां पर योगी सरकार को ही कड़ा रुख दिखाना होगा क्योंकि सब की नजर अब बाबा पर ही टिकी है। देखते है आगे क्या होता है यह अवैध कारोबार बन्द होता है या यूं ही चलता रहेगा मिडिया कर्मियों के कई बार आवाज उठाने के बाद भी अनदेखा किया जा रहा है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।