बेधड़क खुलेआम हो रहा जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन, रात भर दौड़ते हैं अवैध मिट्टी से भरे ट्रैक्टर जिम्मेदार मौन

Support us By Sharing

मिट्टी खुदाई के लिए लाइसेंस लेने की भी जरूरत नहीं समझ रहे कारोबारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा हैं। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद खनन का अवैध धंधा बंद कराने की दृढ़ता दिखाई, नीति बनाई, कड़े निर्देश भी जारी किए। पुलिस महकमें में कमिश्नर प्रणाली लागू किया गया वावजूद उसके शंकरगढ़ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिट्टी व बालू का अवैध खनन हो रहा है। एनजीटी के आदेशों को पूरी तरह हवा में उड़ाते खनन माफिया पुलिस, प्रशासन और खनन विभाग तीनों से सेटिंग कर धड़ल्ले से अपना काम कर रहे हैं, किसी प्रकार अंकुश नहीं लग पा रहा है अवैध प्लाटिंग का कारोबार करने वाले लोग किसानों की सस्ती जमीन खरीद कर उसे प्लाटिंग बना कर बेच रहें हैं। जमीन को बराबर करने के लिए अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। इस बात की सूचना जिले से लेकर उच्च अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, क्योंकि प्रशासन को अवैध मिट्टी खनन कराने से मोटी रकम जो मिल रही है। इसके कारण अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर भी क्षेत्रीय प्रशासन सबकुछ ठीक होने की बात कहकर पुन: अवैध मिट्टी खनन का कारोबार चलने लगता है। देहात क्षेत्रों में मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार बड़े स्तर पर हो रहा है। जिसके चलते देर रात तक शंकरगढ़ क्षेत्रों के रोड़ पर मिट्टी से भरे ट्रैक्टर दौड़ते रहते हैं। शंकरगढ़ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार दिनोंदिन फलता फूलता जा रहा है। रात के नौ बजते ही इन क्षेत्रों से अवैध खनन करके लाई गई मिट्टी ट्रैकटरों की मदद से शंकरगढ़ समेत अन्य गांवों में प्लाटिंग करने वालों तक पहुंचाई जा रही है। रात के समय में अनियंत्रित गति से चलने वाले इन ट्रैक्टरों से किसी बड़े हादसे की संभावना बनी हुई है। सोमवार को रात में पगुवार नहर के पास
मिट्टी लेकर शंकरगढ़ की तरफ जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ज्ञान बाबू विश्वकर्मा के घर में घुसा। पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को अपने कब्जे ले लिया था । एक व्यक्ति घायल भी हो गये थे जिसका इलाज निजी अस्पताल में हुआ । दिन के समय भी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की सहायता से अवैध खनन किया जा रहा है। पुलिस कमिशनरी प्रणाली भी इन माफियाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।
मिट्टी खनन के लिए परमिशन है जरूरी
जेसीबी से मिट्टी खनन के लिए प्रशासन से परमिशन लेना जरूरी है। यहां तक कि अपने खेत की भी मिट्टी काटनी है तो उसके लिए परमिशन चाहिए, लेकिन शंकरगढ़ क्षेत्र में चल रहे दर्जनों जेसीबी रोज मिट्टी खनन कर रहे हैं। बिना लाइसेंस के खनन के काम में लगे हुए हैं।
माफियाओं पर नहीं होती कार्रवाई
अभी तक किसी की नजर अवैध मिट्टी खनन माफियाओं पर नहीं पड़ी कि इन पर कार्रवाई हो सके क्षेत्रीय लोगों की माने तो क्षेत्रीय अधिकारियों की मिली भगत से सरेआम अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कुछ नामचीन लोग हैं जो पुलिस पर दबाव बनाकर जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन करा रहे हैं। सरकारी मनकों को दरकिनार कर अपने अनुसार करा रहे खुदाई जो कि गैरकानूनी है जिले के आला अधिकारियों तक को इस बात की सूचना होने के बावजूद अभी तक किसी प्रकार की इन खनन माफियाओं के ऊपर कार्रवाई नहीं की गई। शंकरगढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया की अवैध मिट्टी खनन कोई भी व्यक्ति करता पाया जायेगा उसके खिलाफ अवश्य कार्यवाई की जाएगी।

R. D. Diwedi


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *