एक पिस्टल व दो देशी कट्टा सहित कारतूस बरामद, आरोपी पर आधा दर्जन से अधिक मामलें दर्ज
नदबई, 14 जनवरी। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर भरतपुर अटल बंद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार व कारतूस व जब्त कर भरतपुर जिले के चर्चित कृपाल जघीना हत्याकांड में शामिल पांच हजार के ईनामी बदमाश नदबई लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव हन्तरा निवासी हिस्ट्रीशीटर कौशलेन्द्र सिंह उर्फ कौशल सिंह पुत्र अनूपसिंह को हिरासत में लिया। बाद में एक पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस सहित दो 315 बोर देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार आरोपी किसी बडी बारदात को अंजाम देने के लिए अपने अन्य बदमाश साथियों को हथियार सप्लाई करने के लिए हथियार लेकर गया। इसी दौरान सूचना मिलने पर एजीटीएफ टीम ने अटलबंद थाना पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए अलख-झलख बगीची के समीप स्थित जंगल से आरोपी को हिरासत में लिया। बाद में जांच पडताल दौरान आरोपी से एक पिस्टल, दो मैग्जीन व पांच जिंदा कारतूस सहित दो 315 बोर देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से जांच पडताल में जुट गई। पुलिस टीम में एजीटीएफ एसआई नरेन्द्र सिंह, एएसआई शैलेन्द्र शर्मा व दुष्यंत सिंह, हैड कॉस्टेवल शाहिद अली सहित अटल बंद थाना प्रभारी मनीष शर्मा शामिल हुए।