अवैध हथियार जब्त कर आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमाण्ड़ पर

Support us By Sharing

पूर्व सैनिक से मारपीट का मामला, सोशल मीडिया पर हथियार दिखा हत्या की धमकी

नदबई, 7 दिसम्बर। नदबई क्षेत्र के गांव भौसिंगा में पैसे के लेन-देन को लेकर पूर्व सैनिक से मारपीट करने व सोशल मीडिया पर हथियार दिखाते हुए हत्या करने की धमकी देने के मामलें में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी युवक को पुलिस रिमाण्ड़ पर भेज दिया गया। सूत्रों की मानें तो भौसिंगा निवासी मानवेन्द्र सिंह को बस स्टेण्ड़ के समीप से हिरासत में लिया। बाद में जांच पडताल कर आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने देशी कट्टा बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को पुलिस रिमाण्ड़ पर भेज दिया गया। गौरतलब है कि आरोपी युवक ने करीब चार माह पहले पैसे के लेन-देन को लेकर पूर्व सैनिक बलवंत सिंह के साथ मारपीट की। साथ ही सोशल मीडिया पर हथियार दिखाते हुए पूर्व सैनिक की हत्या करने की धमकी दी। पूर्व सैनिक की ओर से गिरफ्तार आरोपी सहित तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जांच पडताल कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

जहरीला पदार्थ सेवन करने से युवक की मौत:- नदबई क्षेत्र के गांव खेड़ा में जहरीला पदार्थ खाने से एक युवक अचेत हो गया। परिजनों ने युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां देर रात उपचार दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर जिला चिकित्सालय में युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार हरिओम मीणा पुत्र उदयसिंह ने अज्ञात कारण के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके चलते उपचार दौरान युवक की मौत हो गई।

 


Support us By Sharing