अनंत चतुर्दशी पर शोभायात्रा के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन

Support us By Sharing

अनंत चतुर्दशी पर शोभायात्रा के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन

शिवाड़ 28 सितम्बर। अनंत चतुर्दशी शोभा यात्रा के साथ गणेश प्रतिमा को नौका विहार कर शिव सरोवर बड़े तालाब में विसर्जन किया गया।
शोभायात्रा में ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई, जगह-जगह तोरण द्वार रंगोलिया बनाकर पूरे मार्ग को केसरिया झंडो सुशोभित किया गया अखाड़े के पहलवान ने अपने करतब दिखाये वही डीजे बैंड बाजा के भजनों श्रद्धालु नाचते गाते आगे बढ़ रहे थे। 8 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा के साथ सजीव झांकियां ट्रैक्टर ट्राली में चल रही थी।
गणेश मित्र मंडल शिवाड़ अध्यक्ष भगवान जाट विकास मिश्रा दिलीप ने बताया कि गणेश चतुर्थी के दिन गणेश मंदिर में मूर्ति की स्थापना कर 10 दिनों तक गणेश मूर्ति की विधि विधान के साथ गणेश मित्र मंडल सदस्य वह पदाधिकारी ने पूजा अर्चना कर अनंत चतुर्दशी पावन पर्व पर गणेश प्रतिमा का गणेश मित्र मंडल सदस्यों ने पूजा अर्चना आरती कर गणेशजी के जयकारों के साथ शोभा यात्रा निकालकर विसर्जित किया गया। इस दौरान भगवान गणेश जी को 51 किलो के एक लड्डू के साथ 51000 लड्डुओं का भोग लगाया गया।
गणेश विसर्जन महोत्सव के दौरान सुरक्षा चैक बंद रही एवं पुलिस जवानों ने सुरक्षा को संभाले रखा गणेश विसर्जन महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह चाय पानी की व्यवस्था की गई थी गणेश विसर्जन के अवसर पर गणेश मित्र मंडल अध्यक्ष भगवान जाट, दिलीप नामा, उदय शर्मा, गप्पू सैनी, राजेश महावर, अशोक महावर, लकी अजमेरा, ओम प्रकाश जांगिड़ सहित कई गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!