खबर का हुआ असर टूटी कुंभकरणी निद्रा पुलिया का निर्माण कार्य आरंभ
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर प्रयागराज बांदा 35 राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शिवराजपुर से प्रतापपुर सड़क मार्ग को मरम्मतीकरण कर बना तो दिया गया लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते अधिकतर जगहों पर कार्य के नाम पर औपचारिकताएं ही नजर आईं। पुलिया निर्माण के लिए जगह-जगह सड़क को खोद दिया गया और यह कहा गया कि जल्द ही पुलिया का निर्माण कर सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा लेकिन शुरुआत से ही सड़क के मरम्मतीकरण के कार्य की गति धीमी नजर आई।बता दें कि तकरीबन 6 माह बीत जाने के बावजूद भी दर्जनों पुलिया का निर्माण कार्य नहीं कराया जा सका है। जिससे राहगीरों को उड़ते हुए धूल के कण से आंखों में जलन और सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।विभाग द्वारा सड़क को बना तो दिया जाता है लेकिन बनाने के बाद सड़क किनारे दोनों और असीमित गहराई हो जाती है। साल दर साल सड़क पर डामरीकरण की परत चढ़ने से फुटपाथ से सड़क की ऊंचाई लगातार बढ़ती जा रही है। नियमानुसार सड़क के दोनों और पटरी को संबंधित विभागों को मिट्टी या मोरम से समतल करना चाहिए ताकि विपरीत दिशा से दो वाहनों के आने पर सड़क से नीचे उतरते समय वाहन पलटने की संभावना ही ना रहे। लेकिन विभाग ने सड़क बनाने के बाद दोनों ओर को समतल करना छोड़ दिया है। जिसके कारण वाहन चालक सड़क से नीचे उतरते समय डरते हैं यही वजह है कि वाहनों की सीधी भिड़ंत हो जाती है और चालकों व गाड़ी की चपेट में आने से राहगीरों की जान तक चली जाती है। लोगों द्वारा लगातार शिकायतें मिलने पर मीडिया टीम द्वारा भौतिक परीक्षण कर 11जनवरी 2024 के अंक में आवाज आपकी न्यूज़ में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर को संबंधित विभाग द्वारा संज्ञानता लेते हुए पुलिया का कार्य आरंभ करवा दिया गया।अब देखने वाली बात यह होगी कि शिवराजपुर से प्रतापपुर के बीच दर्जनों पुलिया का आधा अधूरा निर्माण कार्य कब तक पूरा होता है।निर्माण कार्य कितना गुणवत्तापूर्ण होगा।या पहले जैसे शिवराजपुर से शंकरगढ़ के बीच नवनिर्मित पुलिया में लीपा पोती कर कार्य को इतिश्री कर आवागमन जारी करवा दिया गया।या ऐसे ही ठेकेदार द्वारा आला अधिकारियों को गुमराह कर आंखों में धूल झोंक कर अपनी पीठ थपथपाते रहेंगे और दर्जनों पुलिया के निर्माण कार्य की गति व गुणवत्ता आने वाला वक्त ही बताएगा।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।