खबर का हुआ असर शंकरगढ़ से लापता मासूम छात्र रामू मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम में मिला सकुशल

Support us By Sharing

प्रयागराज।नगर पंचायत शंकरगढ़ के गुड़िया तालाब निवासी अश्वनी त्रिपाठी पुत्र अभिनव त्रिपाठी उर्फ रामू बीते शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों से लापता हो गया था। पिता अश्वनी कुमार त्रिपाठी द्वारा शंकरगढ़ पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। लापता छात्रा के पिता द्वारा बताया गया कि अभिनव शनिवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे घर के बाहर खेल रहा था काफी देर के बाद घर वापस नहीं आया जिससे परिवार जनों ने काफी खोजबीन की परंतु देर रात तक भी पता नहीं चल सका तब शंकरगढ़ पुलिस को लिखित सूचना दी गई थी कि अभिनव त्रिपाठी उर्फ रामू गुलाबी रंग का टी शर्ट और पीला रंग का हाफ पैंट पहन रखा है जिसकी उम्र लगभग 12 वर्ष है जो शनिवार को दोपहर बाद घर से गायब हो गया है।लापता होने के बाद से परिवार अपने बच्चे की तलाश कर रहा था। पुलिस भी बच्चों की तलाश के लिए अपने प्रयासों के दावे कर रही थी थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया था कि अभिनव उर्फ रामू की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गई है ढूंढने की प्रक्रिया में और तेजी लाई जा रही है।स्टेशनों,ट्रेनों बस स्टॉप पर भी पता लगाया जा रहा है। हर जगह बच्चे की फोटो चस्पा की जा रही है जिससे जल्द से जल्द पता लगाया जा सके ।बच्चों की मां के साथ-साथ परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल था। बता दें कि लापता मासूम छात्र रामू की खबर प्रमुखता से दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित की गई थी खबर का असर हुआ और आखिर में मेहनत रंग लाई परिवार के सदस्यों ने कड़ी मेहनत लगन के साथ पुलिस थाना पिपरिया जिला नर्मदा पुरम मध्य प्रदेश से बुधवार को सुरक्षित सकुशल अभिनव त्रिपाठी उर्फ रामू को प्राप्त कर लिया। रामू के मिलते ही परिवार जनों में खुशी की लहर दौड़ गई।


Support us By Sharing