खबर का असर प्रशासन ने की जगह जगह अलाव जलाने की व्यवस्था


नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास अब प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी है।
कुछ दिन पूर्व हमारे जिला संवाददाता ललित जोशी ने प्रमुखता से खबर लगाई थी कि नैनीताल सरोवर नगरी व उसके आसपास कड़ाके की ठंड व रात को पाला पढ़ने के बाद भी स्थानीय व बाहर से आये पर्यटकों के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नही हुई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी । जिससे स्थानीय लोगों को ही नहीं जो बाहर से आ रहे पर्यटकों को ठंड से आग सेकने को मिल रही है । वही लोग प्रशासन को धन्यवाद भी दे रहे हैं। कईयों का यह भी कहना है जबकि पूर्व में इतनी ज्यादा ठंड पड़ी थी पर प्रशासन द्वारा कोई भी व्यवस्था नही की गई। यहाँ बता दें दिन में गुनगुनी धूप है तो सुबह शाम कड़ाके की ठंड हो रही है।
अलाव जलाने से जहां गरीब मजदूरों को फायदा मिल रहा है ।वही आम जन मानस भी आग सेकते हुए नजर आ रहे हैं ।
जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटक भी आग सेकते हुए नजर आ रहे हैं । अलाव देर रात तक जलाये जा रहे हैं।
प्रशासन की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now