जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित, प्रवेशोत्सव से लेकर ग्रीष्मकालीन तैयारियों तक हुए महत्वपूर्ण निर्णय


सवाई माधोपुर, 24 अप्रैल। राजकीय विद्यालयों में नव प्रवेश वृद्धि, विद्यालय परिसरों में अतिक्रमण हटाने, ग्रीष्मकालीन तैयारियों और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर जिला निष्पादन समिति की मासिक बैठक का आयोजन सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आगामी सत्र 2025-26 में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत नामांकन में 10 प्रतिशत वृद्धि के लक्ष्य की पूर्ति हेतु आवश्यक रणनीतियों पर चर्चा की करते हुए राजकीय विद्यालयों में कार्यरत योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों की गुणवत्ता को उजागर कर निजी विद्यालयों की तुलना में अधिक नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा को दिए। उन्होंने ब्लू एवं पिंक आयरन गोलियों के वितरण की समीक्षा करते हुए गर्मियों की छुट्टियों के दौरान भी पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही विद्यालयों में पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने और बच्चों को हीटवेव से बचाने के उपाय सुनिश्चित करने की बात कहीं।
मानसून से पूर्व विद्यालय परिसरों में पौधारोपण हेतु योजना तैयार करने और वृक्षारोपण की प्रगति की समीक्षा करते हुए पौधों के रखरखाव हेतु बजट उपलब्ध करवाने व केयरटेकर की व्यवस्था करने के संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्र लिखने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही जिले के विद्यालय परिसरों में हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए। विद्यालयों में ईएलसी क्लब के गठन की प्रगति तथा बच्चों में बढ़ते मोटापे को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए। विद्यालयों में खेल सामग्री और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात कही गई।
व्यावसायिक शिक्षा , आईगोट कर्मयोगी एवं संपर्क पोर्टल पर फोकस:- ग्रीष्मावकाश के दौरान व्यावसायिक शिक्षा से संबंधित कक्षाएं जारी रखने, संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण तथा आईगोट कर्मयोगी ऐप पर शिक्षकों के अद्यतन पंजीकरण की स्थिति पर चर्चा कर प्रगति लाने हेतु सख्त निर्देश जारी किए गए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित की जाए। सभी योजनाओं और कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जाए तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता पर कार्यवाही तय की जाएगी।
श्रद्धांजलि अर्पण:- बैठक के उपरांत पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी हरकेश मीना, एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े कार्मिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  समारोह में ग्रामीणों ने जिला प्रमुख का किया अभिनंदन
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now