कुशलगढ़|भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल कुशलगढ़ की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला उपाध्यक्ष लीला पडियार ने नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। बैठक में संगठन की आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा करते हुए हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा के भव्य स्वागत को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सेठिया का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में अध्यक्ष रेखा जोशी, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, रमेश तलेसरा, ललिता सोनी, मुस्ताक मकरानी, महावीर कोठारी, केजार समेति, हितेश पडियार, महेंद्र प्रतापसिंह झाला व रितेश बम, महामंत्री दिलीप टेलर व राघवेश चरपोटा, मंत्री रितेश गादिया, प्रीतेश पंड्या, मीना चौहान, निर्मला बाग, भावेश आहारी, महेश प्रजापत, गोवर्धन राठौड़ व महेश भाई, कोषाध्यक्ष मुकेश पंचाल एवं मीडिया प्रभारी रोनक टेलर उपस्थित रहे।बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। अंत में महामंत्री दिलीप टेलर ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।