माहेश्वरी सतरंगी मेले को भव्य रूप से मनाने हेतु महत्वपुर्ण बैठक आयोजित

Support us By Sharing

माहेश्वरी समाज की महिलाओं द्वारा लगाई जाएगी घरेलू उद्योग पर आधारित विभिन्न स्टॉल

भीलवाड़ा| महेश नवमी महोत्सव 2024 के उपलक्ष पर 07 जून से 09 जून तक महेश छात्रावास में होने वाले माहेश्वरी सतरंगी मेले को भव्य रूप से मनाने हेतु श्री नगर माहेश्वरी सभा के मंत्री संजय जागेटिया एवं महेश सेवा समिति के सचिव राजेंद्र कचोलिया के सानिध्य में महत्वपुर्ण बैठक महेश स्कूल में आयोजित की गई। इसमें नगर उपाध्यक्ष एवं मेला संयोजक अभिजीत सारडा, महेश समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण मूंदडा, जिला उपाध्यक्ष एवं मुख्य प्रभारी रामकिशन सोनी, नगर उपाध्यक्ष प्रहलाद नुवाल, नगर अर्थमंत्री एवं मुख्यप्रभारी गोपाल नारानीवाल, नगर संगठन मंत्री एवं मुख्य प्रभारी प्रमोद डाड, महेश समिति डायरेक्टर ओम प्रकाश मालू, दिलीप तोषनीवाल, नगर युवा संगठन अध्यक्ष एवं मुख्य प्रभारी अर्चित मूंदडा, मुख्य प्रभारी सुभाष लढ़ा एवं दिनेश काबरा उपस्थित रहे। इस आयोजन को अधिक से अधिक भव्यता प्रदान करने हेतु सभी ने अपने सुझाव दिए। मेले में तीनो दिन तक माहेश्वरी महिला संगठन की नगर अध्यक्ष डॉ सुमन सोनी एवं नगर महिला मंत्री सोनल माहेश्वरी के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रीय महिला संगठनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया तीन दिवसीय माहेश्वरी सतरंगी मेले में लगभग 100 स्टॉल विभिन्न आइटम्स एवं जेंट्स एवं लेडीज गारमेंट्स, कॉस्मेटिक, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, खाने पीने के चटकारा स्वाद की व अन्य कई स्टॉल्स लगाई जाएगी। साथ ही माहेश्वरी समाज की महिलाओं द्वारा घरेलू उद्योग पर आधारित विभिन्न स्टॉल लगाई जाएगी। अतः सर्व समाज से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मेले का आनंद लेवे।


Support us By Sharing