गृह राज्यमंत्री बेढम का अभिनन्दन
पैंशनर समाज का सम्मेलन सम्पन
भरतपुर|राजस्थान पैंशनर समाज उप शाखा हलैना-वैर की ओर से हलैना-सरसैना मार्ग स्थित डी.पी.एम. शिक्षण संस्थान के सभागार में उपखण्ड स्तरीय वार्षिकोत्सव एवं पेंशनर सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम एवं विशिष्ट अतिथि डी.पी.एम. समूह के चेयरमैन सन्तोष चौधरी, बारा खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि केदार गुर्जर, पेंशनर समाज भरतपुर के जिला अध्यक्ष डोरीलाल शर्मा, डीग के जिला अध्यक्ष गंगाशरण शर्मा, शिक्षाविद अजय कटारा, प्रहलाद व पुरुषोत्तम रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता पेंशनर समाज के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर ने की। मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम ने डी.पी.एम. समूह के बैग का विमोचन किया और सन्तोष चौधरी ने गृह राज्य मंत्री बेढम का साफा व चांदी का मुकट पहनाकर अभिनंदन किया। गृह राज्य मंत्री बेढम ने कहा कि पेंशनर की देश व समाज सेवा में अहम भूमिका होती है। ये जब सर्विस करते हैं तो सरकार की योजनाओं के संचालन में सहयोग कर आमजन तक पहुंचाते हैं और योजनाओं का लाभ लाभार्थी तक पहुंचाने में पूर्ण सहयोग रहता है। उन्होंने कहा सरकारी सेवा से रिटायर्ड होने के बाद भी ये देश व समाज की सेवा करने में अग्रणी रहते हैं। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स समाज की मांग एवं उनकी समस्याओं को लेकर राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात करुंगा और उनका समाधान कराने का पूर्ण प्रयास करुंगा। उन्होंने कहा डी.पी.एम. समूह के चेयरमैन सन्तोष चौधरी व कार्यकारी निदेशक डॉ. प्रेमलता चौधरी ने अपने पुत्र प्रखर चौधरी के जन्म दिवस पर पेंशनर्स समाज का सम्मेलन आयोजित कराकर नेक कार्य किया है। पेंशनर्स समाज के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर ने कहा कि केन्द्र सरकार की भांॅति राजस्थान के 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को लाभ मिलना चाहिए और वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज यात्रा मे दी जा रही 50 प्रतिषत छूट का लाभ जहॉ तक राजस्थान की रोडवेज बस सेवा आती-जाती हैं वहांॅ तक का मिलना चाहिए। साथ प्रदेष की भॉंति प्रत्येक जिले पर पेंशनर समाज का भवन उपलब्ध होना चाहिए। पेंशनर समाज के मंत्री सुरेश सिंह पी.टी.आई. ने बताया कि पेंशनर सम्मेलन में हलैना व वैर शाखा के अलावा भरतपुर व डीग जिले के समस्त उपशाखा के पदाधिकारी, जिला व प्रदेश के जिला अधिकारी आदि शामिल हुए। सम्मेलन में शामिल सभी पशनर्स आदि को भामाशाह सन्तोष चौधरी के द्वारा सॉल उडाकर सम्मानित किया गया और सभी को एक-एक बैग भेंट किया। इस अवसर पर मिथलेश शर्मा, सतीश जिंदल, मूलचन्द मीणा, अमरसिंह मीणा, राजेन्द्र जाट, रामभरोसी सैन, रमेश नसवारा, मटोल गुर्जर सीकरी, हरिओम व्यास उच्चैन, मास्टर बलराम, केदार बाराखुर्द, शिवराम गुर्जर, सुरमन गुर्जर झालाटाला आदि ने गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम एवं पेंशनरों का सम्मान किया। संचालन सीकरी के मटोल गुर्जर ने तथा आभार उपशाखा के अध्यक्ष बलराम फौजदार ने प्रकट किया।
– किसने किये मात-पिता के दर्षन
गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम ने पेंशनर सम्मेलन में उपस्थित हुए भरतपुर व डीग जिले के पेंशनर से पूछा कि सेवानिवृति के बाद किसने अपने माता-पिता के दर्शन किये और उनकी सेवा की। ऐसे पेंशनर्स हाथ उठाकर अवगत करायें। तो सभागार कक्ष में उपस्थित 90 प्रतिशत से अधिक पशनरों ने हाथ उठाये। जिसे देखकर गृह राज्य मंत्री बेढम गदगद हो गये।