आपसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी डंडों से पीट कर किया लहूलुहान
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर लालापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओढगी तरहार में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी डंडों से लहूलुहान कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक शिव पूजन पुत्र रामचंद्र ई रिक्शा लेकर लालापुर से रिंगवा मोड़ जा रहे थे कि अचानक रास्ते में विपक्ष पार्टी ने सुनसान देखकर सोनवै नदी के पास लाठी डंडे से पीट कर लहूलुहान कर दिया। अचानक इस नजारे को देखकर ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को अवगत कराया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को थाना लालापुर लेकर आई और फिर इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ भेजा गया।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।