आगरिया में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया, कलेक्टर को दिया ज्ञापन


आगरिया में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया, कलेक्टर को दिया ज्ञापन

शाहपुरा -पेसवानी। शाहपुर जिले के आगरिया ग्राम निवासी ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा के समक्ष पेश होकर शिक्षा एवं वन विभाग की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने के मामले की शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने शिकायत में कहा है कि समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो इस मामले को लेकर कभी भी विवाद हो सकता है। यह भूमि वन विभाग और स्कूल के खेल मैदान की बताई गई है। यहां पर धडल्ले से पक्का निर्माण किया जा रहा है।
गांव के महिपाल गुर्जर, सत्येंद्र सिंह, गोपाल लाल बलाई, देवराज बेरवा, अंकित पारीक और अन्य ग्रामीणों ने आज शाहपुरा जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। जिसमें वन विभाग की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा है कि यह अवैध निर्माण सरपंच की शह पर प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर वन विभाग के कार्मिक और पटवारी को अवगत कराया परंतु कोई समाधान न निकलने पर आज यह ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पूर्व में भी खेल मैदान की भूमि पर इसी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया गया। जिसकी शिकायत का भी गलत रिपोर्ट के आधार पर निस्तारण कर दिया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now